Hindi Leela Blog में आपका स्वागत है। हिंदी लीला पूर्ण रूप से रचनात्मक लेख को समर्पित एक ऐसा ब्लॉग है जहां की सारी सामग्री %100 नई और असली है। जिन लोगों को हर रोज नई-नई शायरीयां, कविताएं और कहानियां पढ़ने का शौक है, वह HL को रेगुलर फॉलो जरूर करेगा।

सामग्री और उद्देश्य

इस ब्लॉग में हम आपको, हर रोज नई शायरियां, कविताएं, कहानियां, चुटकुले और सामाजिक विषयों पर लेख प्रस्तुत करते हैं। सारे लेख अपने आप में असली होते हैं कोई भी सामग्री (content) किसी दूसरे ब्लॉग से कॉपी नहीं की जाती। यदि आप हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध किसी सामग्री को किसी अन्य ब्लॉक में देखते हैं, तो इसका मतलब ये है की उस ब्लॉग ने हमारी सामग्री को कॉपी किया है ना की हमने उनकी सामग्री को कॉपी किया है।

हिंदी लीला को बनाने का एक ही उद्देश्य है कि हिंदी पढ़ने के शौकीन लोगों को हर रोज नई-नई रचनात्मक सामग्रियां प्राप्त हो और उनके पढ़ने की भूख मिटती रहे। भविष्य में इस ब्लॉग में अन्य लेखकों को भी लिखने का मौका दिया जाएगा।

Hindi Leela को बनाने का विचार कैसे आया?

जब हमने गूगल में रचनात्मक सामग्री की खोज की, तब हमने पाया कि गूगल में वास्तविक रचनात्मक लेखों की बहुत सारी कमी है। लोग एक ब्लॉग से सामग्री उठाते हैं और अपने दूसरे ब्लॉग में डाल देते हैं क्योंकि जो स्टेटस होता है वह copyright content नहीं होता।

लेकिन एक ही शायरी, एक ही कविता, एक ही स्टेटस, लोग कितने दिन तक यूज करेंगे? इसी बात को ध्यान में रखकर हमने एक एक ऐसा ब्लॉग बनाने का विचार किया जहां पर रोज-रोज नये-नये रचनात्मक लेख आए और पढ़ने के शौकीन लोगों को हर रोज कुछ ना कुछ मिलता रहे।

आपको हिंदी लीला Follow क्यों करना चाहिए?

अगर यह सारी चीजें आपके अंदर है और आप हर रोज वास्तविक सामग्री को पढ़ना चाहते हैं, तो फिर आप निश्चित ही हिंदी लीला को पसंद करेंगे।

हमारे Social Accounts

मुख्य पृष्ठ (Important Pages)