नववर्ष 2022 आ चुका है ऐसे में हम लाए हैं Latest New Year Greeting Cards ताकि आप अपने सभी प्रिय जनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दे पाएं। ऐसे तो नए साल की बधाई देने के लिए आप नया साल शायरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आप New Year किसी image के मध्यम से wish करें तो उसकी बात ही अलग होती है।
नया साल बहुत खुशी भरा मौका होता है। ये ना सिर्फ नया साल, अपितु नयी उम्मीदें, नयी हसरतें भी अपने संग लाता है।
New Year पर Greeting Cards का इतिहास:
एक जमाना था जब 1 दिसंबर से ही लोग अपने सभी दोस्तों और परिवारजनों के लिए Happy New Year Greeting Cards बनाना शुरू कर देते थे और बाजारों में भी ग्रीटिंग कार्ड्स बहुत ज्यादा बिकते थे। ज्यादातर बच्चे अपने दोस्तों के लिए खुद अपने हाथों से Greeting Card बनाते थे, उनकी रचनात्मक कला इस वक्त देखने योग्य होती थी लेकिन internet और mobile SMS के आने की वजह से ये कलात्मक परंपरा धीरे-धीरे समाप्त हो गई।
लोग Greeting Card की जगह SMS भेजने लगे। अभी भी बाजार में New Year के लिए Greeting Card बिकते दिख जाते हैं मगर अब उनका क्रेज़ उतना नहीं है, जितना हुआ करता था। खुद हमने अपने कई दोस्तों के लिए, कई ग्रीटिंग कार्ड्स बनाए थे। सभी बच्चे अपने-अपने कार्ड को दिखा कर बहुत खुश होते थे और अपनी तारीफ सुनने का इंतजार करते थे। बेहद ही खूबसूरत दिन थे वह मगर अब यह सब इतिहास बन चुका है।
Latest Greeting Cards to Wish New Year 2022
Beautiful Blue Flower New Year Greeting Card Romantic New Year 2022 Wishes With Hug Attractive Purple color greeting card to wish new year To wish new year your family with this attractive greeting card. Handshake new year greeting card for friends Attractive Green & Golden New Year Greeting Card
हम आशा करते हैं कि नए साल के लिए आपको हमारा Latest New Year 2022 Greeting Cards न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड्स बहुत पसंद आया होगा। तो इसी खुशी में ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले।