हम नहीं करते प्यार तुम से
हमें प्यार आता है तुम पे
तुम्हें देखते ही आँखे चमक उठती है
दिल खुश हो जाता है
सब अच्छा लगने लगता है
हम नहीं करते ऐतबार तुम पर
ऐतबार आता है तुम पे
तुम्हारी खुशी मायने रखती है
तुम्हारा ग़म सालता है
तुम्हारी हंसी प्यारी लगती है
तुम्हारा अश्क हमें रुलाता है
हम नहीं मरते यार तुम पे
मेरा दिल मरता है तुम पे
हम नहीं करते प्यार तुम से
हमें प्यार आता है तुम पे
